लंबे समय बाद #Tippani फिर से शुरू हो रहा है. अब यह थोड़ा बदले हुए अंदाज में हर हफ्ते आपके सामने होगा. इस बार की टिप्पणी हमारे टीवी चैनलों में छाए हुए कुछ बारामासी पतझड़ों के ऊपर है. नफरत, झूठ, मारधाड़ से भरे टीवी चैनलों के माहौल में दो वाकए हमने इस बार की टिप्पणी के लिए उठाए हैं. पहला #DeepakChaurasia की चीख-चिल्लाहट और दूसरा #ZeeNews के एंकर #AmanChopra की सांप्रदायिक गलतबयानी.<br /><br />हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब इस तरह की अपीलें सुनने को मिलती हैं कि #TVchannel न देखें. या कम देखें. इन एंकरों की कारस्तानी को सिर्फ #TRP की मजबूरी में की जा रही नौटंकी मान कर अब नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. ये एंकर एक व्यवस्थित तंत्र का हिस्सा बनकर एक समुदाय के खिलाफ, लोकतंत्र के खिलाफ, constitution के खिलाफ लोगों में ज़हर भरने का काम कर रहे हैं. इसलिए TV पर समाचार कम देखिए. Newslaundry को subscribe कीजिए. यहां आपको ground report मिलेंगी, पॉडकास्ट मिलेगा, वीडियो शो मिलेंगे और हां दंगल, कुश्ती, ताल ठोंक के बिल्कुल नहीं मिलेगा.<br /><br />Support independent media and subscribe to Newslaundry: http://bit.ly/paytokeepnewsfree<br /><br />Join our YouTube membership program: http://bit.ly/NLYouTubeMembership<br /><br />To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/<br /><br />Follow and engage with us on social media:<br />Facebook: https://facebook.com/newslaundry<br />Twitter: https://twitter.com/newslaundry<br />Instagram: https://instagram.com/newslaundry